NIOS 10, 12 Exam 2023: एनआईओएस अप्रैल-मई सेशन के लिए बढ़ी लास्ट डेट, जल्द पूरा करें ये काम

NIOS 10, 12 Exam 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने शुल्क जमा करने की समय सीमा को बढ़ा दिया है. जिसके बाद अप्रैल-मई सत्र के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट 6 फरवरी 2023 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं.



नई दिल्ली. NIOS 10, 12 Exam 2023: एनआईओएस 10वीं और 12वीं के अप्रैल-मई सेशन के लिए उपस्थित होने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी सूचना है. दरअसल, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने शुल्क जमा करने की समय सीमा को बढ़ा दिया है. जिसके बाद अप्रैल-मई सत्र के लिए कक्षा 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट 6 फरवरी 2023 तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं. इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है.
जारी सूचना के मुताबिक एनआईओएस 10वीं और 12वीं की पब्लिक परीक्षा शुल्क के साथ 100 रुपये प्रति विषय के लिए विलंब शुल्क का भुगतान करना होगा. बिना किसी विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 28 जनवरी, 2023 थी. लेकिन कई स्टूडेंट वंचित रह गए थे. इसके बाद डेट को बढ़ाने का फैसला लिया गया. ऐसे स्टूडेंट जो अभी भी आवेदन नहीं कर पाए हैं वो जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in के माध्यम से आवेदन कर लें. अब फिर से डेट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी.

आवेदन के लिए होना चाहिए 2 साल का अंतर

बता दें कि कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए सिर्फ वही स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं की परीक्षा 2 साल पहले पास की होगी. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देखा जा सकता है.
एनआईओएस के अलावा, हाल ही में इग्नू ने भी जनवरी सेशन के लिए एडमिशन की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, IGNOU की ओर से जारी नई अपडेट के मुताबिक, जनवरी सेशन के लिए उम्‍मीदवार अब 10 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post