NCC C Certificate 2023 | एनसीसी सी सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल परीक्षा प्रश्न उत्तर
हेलो दोस्तों, हमने आज इस ब्लॉगर पर NCC C सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल एग्जाम के प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी दी है | जिसे आपको परीक्षा देने में आसानी होगी क्यूंकि NCC की परीक्षा दूर नहीं है, आपको अभी तैयारी शुरू करनी होगी | इसलिए आपकी मदद के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न बताये है जो अकसर NCC C सर्टिफिकेट की प्रैक्टिकल एग्जाम में पूछे जाते है |
NCC 'C' Certificate Practical Exam – 150 Marks
(i) Drill – 50 Marks
(ii) Weapon Training (WT) – 50 Marks
(iii) Map Reading (MR) – 20 Marks
(iv) Field Craft & Battle Craft (FC & BC) – 20 Marks
Drill Practical – 50 Marks
(i) Foot Drill:- रिपोर्ट,सावधान,विश्राम,तेज चाल,बाय मुड़,दाहिने मुड़,पीछे मुड़ आदि |
(ii) Rifle Drill:- बगल शस्त्र,जनरल सेल्यूट,सावधान और विश्राम,तेज चाल में दाहिने सेल्यूट और बाएं सेल्यूट,भूमि शस्त्र,तेज चाल |
Weapon Training Practical – 50 Marks
(i) .22 Rifle - खोल-जोड़
(ii) SLR - खोल-जोड़
(iii) .22 Rifle के Parts का नाम बताओ
(iv) SLR के Parts का नाम बताओ
(v) .22 Rifle और SLR के बारे में बताओ
Weapon Training से सम्बंदित प्रश्न उत्तर
(a) .22 Refile के बारे में बताइये
(i) .22 Rifle Effective Range (कारगर रेंज) – 25 गज (yards)
(ii) .22” राइफल में कितने लकड़ी और लोहे का प्रतिशत बताएं ?
उत्तर:- लकड़ी - 75 % और लोहा - 25 %
(iii) .22 Rifle Normal Rate – 5 Rounds/ Per Minute
(iv) .22 Rifle Rapid Rate – 10-15 Rounds/ Per Minute
(v) .22 Rifles Mark IV का Weight - 3.93 Kg
(vi) .22 Rifles Delux का Weight - 2.78 Kg
(vii) .22” Rifle के Parts का नाम लिखें ?
उत्तर :- (i) Barrel (ii) Foresight Noke
(iii) Foresight Blade (v) Chamber
(vi) Bolt (vii) Bolt Handle
(viii) Trigger (ix) Trigger Guard
(x) Bore (xi) Firing Pin
(xii) Receiver (xiii) Butt
(xiv) But Plate (xv) But Scrooe
(viii) .22 Refile Mark IV & Delux की लम्बाई कितनी है?
उत्तर:- .22 Refile Mark IV Length - 45'' inch.
.22 Refile Delux Length - 43'' inch.
SLR 7. 56 Refile के बारे में बताइये
(i) SLR 7. 56 Rifle Effective Range (कारगर रेंज) – 300 गज (yards)
(ii) SLR 7. 56 Rifle Normal Rate – 20 Rounds/ Per Minute
(iv) SLR 7. 56 Rifle Rapid Rate – 60 Rounds/ Per Minute
(v) SLR 7. 56 Weight - 5.1 Kg
(vi) SLR Rifles की Muzzle Velocity - 2700 feet. sec
(vii) राइफल की फायरिंग पोजीशन कितनी होती है ?
उत्तर :- चार पोजीशन
INSAS 5.56 mm Refile के बारे में बताइये
(i) INSAS 5.56 Rifle Effective Range (कारगर रेंज) – 400 मीटर
(ii) INSAS 5.56 Rifle Normal Rate – 60 Rounds/ Per Minute
(iv) INSAS 5.56 Rifle Rapid Rate – 150 Rounds/ Per Minute
(v) INSAS 5.56 Weight - 4.1 Kg
(vi) INSAS 5.56 Rifles की Muzzle Velocity - 900 mtrs / Sec
(vii) एक चार्जर में कितने राउंड आते हैं ?
उत्तर :- 5 राउंड
LMG 7.62 mm Refile के बारे में बताइये
(i) LMG 7.62 Rifle Effective Range (कारगर रेंज) – 500 मीटर
(ii) LMG 7.62 Rifle Normal Rate – 28 Rounds/ Per Minute
(iv) LMG 7.62 Rifle Rapid Rate – 84 Rounds/ Per Minute
(v) LMG 7.62 Weight - 9.2 Kg
(vi) LMG 7.62 Rifles की Muzzle Velocity - 2700 feet / sec
(vii) Rifle को लोडेड कब माना जाता है ?
उत्तर :- जब चेंबर में राउंड हो |
(b) टारगेट के प्रकार के होते है?
उत्तर :- 4 प्रकार का :-
(i) 1′ × 1′ Target
(ii) Fig. 11 Target
(iii) Fig. 12 Target
(iv) Bunkar Target ( बंकर टारगेट )
Map Reading – 20 Marks
(I) मानचित्र कितने प्रकार के होते है ?
उत्तर :- सात प्रकार का :-
(i) भू-आकृति मानचित्र (ii) भौगोलिक मानचित्र
(iii) राजनैतिक मानचित्र (iv) ऐतिहासिक मानचित्र
(v) सांख्यिकी मानचित्र (vi) आर्थिक मानचित्र
(vii) सैनिक मानचित्र
(ii) मैप किसे कहते हैं ?
उत्तर :- कागज , कपड़े या गत्ते का बना वह चित्र जिस पर पृथ्वी के किसी निश्चित भूभाग को निश्चित सांकेतिक चिन्हों द्वारा किसी निश्चित स्केल पर प्रदर्शित करता है या दर्शाया गया हो मानचित्र कहलाता है ।
(iii) सर्विस प्रोटेक्टर की लंबाई और चौड़ाई बताएं ?
उत्तर :- 6 इंच लंबाई और 2 इंच चौड़ाई
(iv) GR निकालते समय कौन-से लाइन का नंबर पहले लिया जाता है ?
उत्तर :- Easting Line का
(v) हाथ से हम कितने डिग्री तक माप सकते हैं ?
उत्तर :- 19 डिग्री तक
(vi) रात के समय मार्चिंग करने के लिए किस चार्ट का इस्तेमाल करते हैं ?
उत्तर :- नाइट मार्च चार्ट का
(vii) कंपास का पूरा नाम लिखो :-
उत्तर :- Liquid Prismatic Compass MK-III A
(viii) सर्विस प्रोटेक्टर का पूरा नाम लिखो :-
उत्तर :- Service Protector A Mark-lll
(ix) उत्तर कितने प्रकार का होते है?
उत्तर :- तीन प्रकार का :-
(i) वास्तविक उत्तर – True North
(ii) चुंबकीय उत्तर – Magnetic North
(iii) मानचित्र का उत्तर – Grid North
(x) उत्तर दिशा ज्ञात करने की विधि बताएं ?
उत्तर :- (i) तारों द्वारा (ii) कंपास द्वारा
(iii) मंदिर द्वारा (iv) मस्जिद द्वारा
(v) कब्र विधि (vi) सूर्य विधि
(vii) पेड़ विधि
Field Craft & Battle Craft – 20 Marks
(i) फील्ड सिग्नल कितने तरीके से दिए जाते हैं ?
उत्तर :- 3 तरीके से :-
(i) हाथ का इशारा
(ii) हथियार का इशारा
(iii) सिटी का इशारा
(ii) आमरूख किसे कहते हैं ?
उत्तर :- वह फर्जीया / काल्पनिक रेखा जो दिए गए जिम्मेवारी के इलाके को लगभग 2 बराबर भागों में बांटती है ।
(iii) चाल कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर :- दो प्रकार का:-
(i) हथियार के साथ – With Weapon
(ii) बिना हथियार के साथ – Without Weapon
(iv) पेट्रोलिंग कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर :- दो प्रकार का :-
(i) रेकी पेट्रोल और
(ii) प्रोटेक्टिव पेट्रोल
(v) आसान टारगेट को बयान करने के लिए किस शब्द का इस्तेमाल होता है ?
उत्तर:- GRAD शब्द का –
G – Group
R – Range
A – Aid
D – Description
Post a Comment