NCC C Certificate Exam | Armed Forces (सशस्त्र बल प्रश्न और उत्तर
हेलो दोस्तों, हमने आज इस ब्लॉगर पर NCC C सर्टिफिकेट की परीक्षा में पूछे जाने वाले Armed force के प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी दी है | जिसे आपको परीक्षा देने में आसानी होगी क्यूंकि अक्सर यह प्रश्न NCC की परीक्षा में पूछे जाते है, इसलिए आपकी मदद के लिए कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न बताये है उन्हें जरूर पढ़े|
ARMED FORCES : ( 10 MARKS )
1. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-
(a) युद्ध के दौरान सर्वोच्च वीरता पदक ________ है।
(b) शांति के दौरान सर्वोच्च वीरता पदक ________ है।
(c) भारतीय सैन्य अकादमी ________ में स्थित है।
उत्तर:- (a) PVC (परम वीर चक्र) (b) AC (अशोक चक्र) (c) देहरादून
2. भारतीय सेना द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध कौन से हैं ?
उत्तर:- 1947-1948 - कश्मीर विवाद
1962 - भारत चीन (हिमालयी सीमा विवाद)
1965 - भारत-पाकिस्तान (कश्मीर विवाद)
1971 - भारत-पाकिस्तान (बांग्लादेश विभाजन)
1999 - कारगिल युद्ध (सीमा विवाद)
3. आर्मी की जनरल रैंक के बराबर वाली एयर फोर्स की …….. रैंक है ।
उत्तर :- एयर चीफ मार्शल
4. आर्म्ड फोर्स का सर्वोच्च कमांडर …….. होता है ।
उत्तर :- राष्ट्रपति
5. भारत के प्रथम फील्ड मार्शल …….. थे ।
उत्तर:- सैम मानेकशॉ
6. फुल फॉर्म लिखो:-
(a) ADG – Additional Director General
(b) ANO – Associate NCC Officer
(c) CATC – Combined Annual Training Camp
(d) JAG – Judge Advocate General
(e) EBSB – Ek Bharat Shrestha Bharat
7. एक इन्फेंट्री बटालियन में कितनी कंपनी होती है? और उनके नाम लिखो ।
उत्तर:- एक इन्फेंट्री बटालियन में 6 कंपनी होती है:-
(i) अल्फा कंपनी (Alpha)
(ii) ब्रैवो कंपनी (Bravo)
(iii) चार्ली कंपनी (Charlie)
(iv) डेल्टा कंपनी (Delta)
(v) सपोर्ट कंपनी (Support)
(vi) हेड क्वार्टर कंपनी (Headquarter)
8. सेना के 3 लड़ाकू व 5 सहायक शाखाओं के नाम लिखो ।
उत्तर :-
लड़ाकू सेना:-
(i) Armered
(ii) Artillery
(iii) Mechanise Infantry
(iv) Army Air Defence ( AAD )
(v) Infantry
सहायक सेना:-
(i) ASC
(ii) AMC
(iii) AOC
(iv) AEC
(v) EME
(vi) Signal
9. सेना के विभिन्न कमांड्स के नाम लिखिए ।
उत्तर:- 7 कमांडो में बांटा गया है:-
Eastern command
Western command
Northern command
Southern command
South West command
Central command
Training command
10. आई. एम. ए. …….. में अवस्थित है ।
उत्तर:- देहरादून में
11. जल सेना दिवस …….. को मनाया जाता है ।
उत्तर:- 4 December को
Post a Comment