NCC B & C Certificate Exam Sample Paper
हमने आपकी मदद के लिए NCC C परीक्षा के लिए सैंपल पेपर दिए है, जिसे आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सको|
NCC Directorate ……………………………….
Question Paper – ‘C’ Certificate Exam Army SD/SW – 2018
Common Subject : Marks 225 Time : 03 Hours
PART-1 DRILL : ( 10 MARKS )
1. रिक्त स्थान भरो:- ( 5 Marks )
(a) सावधान की पोजीशन में पंजों के बीच ……… डिग्री का एंगल होना चाहिए ।
उत्तर :- 30 डिग्री
(b) ड्रिल की स्थापना....... हुई थी।
उत्तर :- सन 1666 में,
(c) NCC में कदम की रफ़्तार कितने प्रति मिनट होती है |
उत्तर:- 116 प्रति मिनट
(d) NCC की स्थापना.......हुई थी |
उत्तर:- सन 1948 में,
(e) पीछे मूड़ में ………….. से मोड़ा जाता है ।
उत्तर:- दाहिने तरफ से
2. ड्रिल के पाँच उद्देश्य बताइये ?
(a) टीम भावना का विकास करना
(b) नेतृत्व की भावना पैदा करना
(c) अनुशासन की भावना को विकसित करना
(d) आदेश का पालन करना
(e) आत्म शक्ति को बढ़ाना
3. रैंक और फाईल में क्या अंतर है?
उत्तर:- रैंक: रैंक में सभी कैडेट साइड बाए साइड एक दूसरे के बगल में खड़े होते है|
फाइल: फाइल में सभी कैडेट सीधी लाइन में आकर एक दूसरे के पीछे खड़े रहते है|
Read Also:- Daily Current Affairs in English
Part-2 Weapon Training
(a) 7.62 mm SLR का कारगर रेंज कितने गज होता है ?
उत्तर:- 300 गज
(b) 7.62 mm SLR की मैगजीन में कितने राउंड आते हैं ?
उत्तर:- 20 राउंड
(c) एक अच्छे फायरर के 4 बुनियादी वसूल क्या है ?
उत्तर:- (i) लक्ष्य की स्थिति – Aiming
(ii) श्वास नियंत्रण – Breathing
(iii) गोली चलाना – Firing
(iv) अनुगमन – Follow Through
(d) राइफल की सफाई करने के लिए क्या-क्या सामान चाहिए ?
उत्तर:- (i) चिंदी
(ii) पुल्थ्रू
(iii) तेल
(iv) गर्म पानी
(v) दरी
(vi) सूती कपड़ा
(vii) रॉड
(viii) बॉडी ब्रश
(e) .22″ Rifle MK-IV की लम्बाई कितनी होती है ?
उत्तर:- 45'' इंच
Part- 3 : Miscellaneous ( 225 Marks )
National Integration : ( 30 Marks )
(a) एनसीसी के कितने निदेशालय (Directorates) हैं?
उत्तर:- 17 निदेशालय
(b) किन्ही पांच स्वतंत्रता सेनानियों के नाम लिखिए |
उत्तर:- i) महात्मा गाँधी
ii) सुभाष चंद्र बॉस
iii) पंडित ज्वालाहार नेहरू
iv) चंद्रशेकर आज़ाद
v) शहीद ए आजम भगत सिंह
iii) पंडित ज्वालाहार नेहरू
iv) चंद्रशेकर आज़ाद
v) शहीद ए आजम भगत सिंह
(c) इन राज्यों की राजधानी लिखे|
- हरियाणा - चंडीगढ़
- गुजरात - गाँधी नगर
- राजस्थान - जयपुर
- झारखण्ड - रांची
- मध्य प्रदेश - भोपाल
(d) भारत के मुख्य पांच धर्मों के नाम लिखें|
उत्तर:- ईसाई, हिन्दू, मुस्लिम, जैन, सिख
(e) राष्ट्रीय एकता को जागरूक करने में आने वाली पांच मुश्किलों को लिखिए |
उत्तर:- जातिवाद
सांप्रदायिकता
भाषाई कट्टरता
क्षेत्रवाद
आर्थिक असमानता
PERSONALITY DEVELOPMENT & LEADERSHIP – 70 Marks
(a) एक अच्छे लीडर की पांच विशेषताएं लिखिए ।
उत्तर:- आचरण
साहस
निर्णायकता
सहनशीलता
उत्साह
(b) एक टीम से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर:- उत्तर:- दो या दो से अधिक परस्पर निर्भर व्यक्ति जो परिणामों की साझा जिम्मेदारी उठाएं और जो स्वयं तथा अन्य लोगों द्वारा एक बड़ी सामाजिक व्यवस्था में एक अक्षत सामाजिक इकाई के रूप में माना जाता है, टीम कहलाता है|
(c) आप अपने चरित्र में सुधार लाने के लिए आप क्या करेंगे ?
उत्तर:- अपने कार्य को अच्छे तरीके से जानना और करना
अपनी क्षमताओं का ज्ञान तथा उनमें सुधार
अपने अधीनस्थ व्यक्तियों को जानना
आदर्श प्रस्तुत करना
अधीनस्थों में टीम भावना का विकास करना
DISASTER MANAGEMENT : ( 20 MARKS )
(a) भूकंप ………….. में मापा जाता है ।
(b) आपदा ………….. प्रकार के होते हैं , ………….. और ………….. ।
(c) NDRF का मतलब ………….. है l
उत्तर :- (a) रिक्टर स्केल (b) 2 , मानव निर्मित और प्राकृतिक
(c) National Disaster Rescue Force
(d) आग क्या है और अग्निशमन के उपकरणों के नाम लिखिए ?
उत्तर:- आग दहन सील पदार्थों का तीव्र ऑक्सीकरण है जिससे उष्मा,प्रकाश और अन्य अनेक रासायनिक प्रतिकारक उत्पाद जैसे कार्बन डाइऑक्साइड और जल उत्पन्न होते हैं ।
- सोडा अम्ल का उपकरण
- कुल्हाड़ी
- फायर बीटर
- रेत
- फायर हुक
Social Awareness and Community Development : 30 Marks
(a) हमारे देश के पांच बुनियादी सामाजिक समस्याएं बताइए|
उत्तर:- भ्रष्टाचार
बेरोजगारी
शिक्षा
गरीबी
जातिवाद
(b) कोविड-19 क्या है और लक्षण क्या है?
उत्तर:- कोविड-19 के मुख्य लक्षण बुखार, खांसी और सांस लेने में समस्या होती है, पीड़ित को थकान, बदन दर्द और गले में खराश, स्वाद या सुंघने की क्षमता घटना और उल्टी दस्त की समस्या भी हो सकती है।
(c) आपदा से आप क्या समझते हैं ? आपदाएं कितने प्रकार की होती है ।
उत्तर:- आपदा एक मानव जनित अथवा प्राकृतिक घटना है, जिसका परिणाम व्यापक मानव छती है। इसके साथ ही एक सुनिश्चित क्षेत्र में आजीविका तथा संपत्ति की हानि होती है।
आपदाएं 2 प्रकार की होती है-
(i) प्राकृतिक आपदा
(ii) मानव निर्मित आपदा
Part- 4 : Specialized Subject ( Army ) ( 105 Marks )
ARMED FORCES : ( 10 MARKS )
1. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :- (3)
(a) युद्ध के दौरान उच्चतम शौर्य पदक ………….. है । ( PVC )
(b) शांति के दौरान उच्चतम शौर्य पदक ………….. है । ( Ac )
(c) भारतीय सैन्य अकादमी ………….. जगह स्थित है । ( देहरादून )
(d) पूर्ण रूप लिखो :-
(i) SM – Sena Medal
(ii) RHM – Regimental Havaldar
(iii) AMC – Army Medical Corps
(iv) ASC – Army Service Corps
(v) CDS – Chief of defence Staff
(e) युद्ध लड़ने वाले भारतीय सेना के अंगों के नाम लिखें ? (3)
उत्तर :- (i) Armered
(ii) Artillery
(iii) Mechanise Infantry
(iv) Army Air Defence ( AAD )
(v) Infantry
MAP READING : ( 30 MARKS )
(a) उत्तर के विभिन्न प्रकार क्या है ?
उत्तर:- True North ( वास्तविक उत्तर )
(ii) Magnetic North ( चुंबकीय उत्तर )
(iii) Grid North ( मानचित्र का उत्तर )
(b) मानचित्र कितने प्रकार के होते है?
(i) भू-आकृति मानचित्र
(ii) भौगोलिक मानचित्र
(iii) राजनैतिक मानचित्र
(iv) ऐतिहासिक मानचित्र
(v) सांख्यिकी मानचित्र
(vi) आर्थिक मानचित्र
(vii) सैनिक मानचित्र
(c) कंपास के पांच हिस्सों के नाम लिखो |
उत्तर:- (i) टंग
(ii) टंग नॉच
(iii) ग्लास विंडो
(iv) ग्लास प्रोटेक्टर
(v) हेयर लाइन
(vi) लूबर लाइन
Field Craft & Battle Craft
(a) सेक्शन फार्मेशन कितने प्रकार की होती है?
उत्तर:- (i) File Formation
(ii) Single File Formation
(iii) Diamond Formation
(iv) Spear-Head Formation
(v) Aero-Head Formation
(vi) Extended Line Formation
(b) आड़ कितने प्रकार की होती है?
उत्तर:- 2 प्रकार की -
(i) नजरी आड़ – Cover From View
(ii) फायर से आड़ – Cover From Fire
(c) दूरी अनुमान लगाने के किन्ही पांच विधि को लिखें|
उत्तर:- (a) इकाई का तरीका
(b) दिखाई का तरीका
(c) सेक्शन का औसत विधि
(d) की रेंज विधि
(e) ब्रेकेटिंग विधि
Post a Comment