NCC B and C Certificate Exam | एनसीसी बी और सी सर्टिफिकेट परीक्षा नमूना पेपर
हेलो दोस्तों, हमने आपकी मदद के लिए NCC C और B परीक्षा के लिए सैंपल पेपर दिए है, जिसे आप अपनी परीक्षा की तैयारी कर सके | हम जानते है की परीक्षा काफी नज़दीक है, और आपके पास बहुत काम समय है इसलिए अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दे |
NCC Directorate ……………………………….
Question Paper – ‘C’ and 'B' Certificate Exam Army SD/SW
Common Subject : Marks 225 Time : 03 Hours
PART-I
DRILL : ( 10 MARKS )
1. रिक्त स्थान को भरें :-
(i) वर्डस ऑफ कमांड के _____ प्रकार होते हैं :-
उत्तर :- दो प्रकार
(ii) शरीर को विश्राम की स्थिति में लाने के लिए__शब्द का कमांड दिया जाता है?
उत्तर :- आराम से का
(iii) तेज चल में कदम की लंबाई _____ इंच होती है ?
उत्तर :- 30 इंच
Read Also: JKBOSE 12th Exam Syllabus 2023
2. कमांड शब्द में दो अलग–अलग हिस्से क्या है ?
उत्तर :- आदेश शब्द के दो अलग-अलग हिस्से हैं –
(i) चेतावनी (ii) कार्यकारी
3. ड्रिल कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर :- ड्रिल दो प्रकार की होती है :-
(i) ओपन और (ii) क्लोज ड्रिल
4. सही/गलत का चुनाव करें :-
(i) नायब सूबेदार की ओर से कैप्टन को सलामी शस्त्र दिया जाता है ?
उत्तर :- गलत
(ii) निरीक्षण हमेशा खुली लाइन में होता है?
उत्तर :- सही
(iii) टर्न बैक कमांड बाएं पैर पर दिया जाता है?
उत्तर :- सही
Part-II Weapon Training
5. राइफल की सफाई करने में उपयोग में आने वाली किन्ही 2 वस्तुओं के नाम लिखो –
उत्तर :- (i) पुल थ्रू (ii) वायर गॉज (iii) तेल
(iv) चिंदी तेल (v) सफाई के लिए चिंदी (vi) दर्री
(vii) बॉडी ब्रश (viii) रॉड
6. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-
(i) ट्रिगर में अलग प्रकार के _____ दबाव है ?
उत्तर :- दो
(ii) .22″ राइफल डीलक्स की लंबाई _____ है?
उत्तर :- 43 इंच
(iii) 5.56 mm इंसास का पूरा नाम _____ है ?
उत्तर :- इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम
7. लिंबर–अप से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर :- फायर करने की पोजीशन में जाएं सीस्त ले और आंख दिमाग और टारगेट में तालमेल बनाए,अगले आदेश का इंतजार करें , उसे लिंबर-अप कहते हैं ।
Part-III : Miscellaneous National Integration
9. राष्ट्रीय एकीकरण कैंप के दौरान क्या–क्या प्रोग्राम और प्रतियोगिताएं की
जाती है ?
उत्तर :- (i) सांस्कृतिक कार्यक्रम
(ii) जागरूकता कार्यक्रम
(iii) सवाल जवाब प्रतियोगिता
(iv) राष्ट्रीय एकता का प्रदर्शन
10. राष्ट्रीय निर्माण में युवा पीढ़ी क्या योगदान कर सकते हैं ?
उत्तर :- (i) प्रौढ़ शिक्षा में मदद
(ii) सामाजिक सेवा में मदद
(iii) राष्ट्रीय भाषा को बढ़ावा देना
(iv) सभी नागरिकों से एक समान बर्ताव करके
(v) सभी धार्मिक स्थलों की इज्जत करके
11. राष्ट्रीय एकता को विघटित करने वाले किन्हीं पांच तत्वों को लिखिए ?
उत्तर :- (i) सांप्रदायिकता (ii) भाषावाद
(iii) क्षेत्रीयता कि भावना (iv) जातिवाद
(v) राजनैतिक दल (vi) आर्थिक समानता एवं विदेशी तत्व
Personality Development & Leadership
16. अनुशासन को परिभाषित करें :-
उत्तर :- अनुशासन का मतलब दिए हुए आदेश का इच्छा से तुरंत पालन करना बिना किसी आदेश के भी उचित कार्यवाही करना ।
17. भारतीय नागरिक को प्राप्त 5 मौलिक अधिकार लिखिए?
उत्तर :- (i) स्वतंत्रता का अधिकार (ii) समानता का अधिकार
(iii) शिक्षा का अधिकार (iv) शोषण के खिलाफ अधिकार
(v) धर्मनिरपेक्षता का अधिकार (vi) संवैधानिक अधिकार
18. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-
(i) सिद्धांत की उद्घोषणा है ?
उत्तर :- एकतरफा संवाद
(ii) किसी भी क्षेत्र में खेलना _____ क्षमता है ?
उत्तर :- खेल
(iii) स्व-विकास एक _____ कारक है जो व्यक्तित्व को प्रभावित करता है?
उत्तर :- भौतिक
(iv) मजबूत रिश्तो के तीन प्रमुख तत्व _____ , आत्मीयता तथा जिम्मेदारी है ?
उत्तर :- जुनून
(v) संवाद शब्द ही ………… संवाद है ?
उत्तर :- अवाचिक संचार
Adventure Training :
19. ट्रेकिंग के लिए आवश्यक वस्तुओं के नाम लिखें,कोई पांच ?
उत्तर :- (i) रूट मार्च चार्ट (ii) रेड फ्लैग
(iii) सिटी (iv) प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स
(v) शो चटाई (v) स्लीपिंग बैग
(vi) जूते (vii) टॉयलेट्री आइटम
20. एनसीसी कैडेट द्वारा की जाने वाली पांच एडवेंचर एक्टिविटी लिखें ?
उत्तर :- (i) साइकिल अभियान (ii) पर्वतारोहण
(iii) प्रोक्लाइमिंग (iv) पैरासेलिंग
(v) पैरा जंप
21. 5 सुरक्षा युक्तियां लिखे,जो आपको रोक क्लाइमिंग के लिए जाने के दौरान ध्यान में रखनी है ?
उत्तर :- (i) हार्नेस को हमेशा चेक करें
(ii) गांठों को हमेशा चेक करें
(iii) हमेशा हेलमेट पहने
(iv) रस्सी और विले डिवाइस को हमेशा चेक करें
(v) हमेशा लंबी रस्सी इस्तेमाल करें
Obstacle Training :
22. एनसीसी कैडेट्स द्वारा किए जाने वाले किन्ही पांच बाधा के नाम लिखें ?
उत्तर :- (i) स्ट्रेट बैलेंस (ii) क्लियर जंप (iii) गेट वॉल्ट
(iv) जिगजैग बैलेंस (v) हाई वॉल
Post a Comment